खगौल नगर परिषद की पहली बैठक में भारी हंगामा

2080
0
SHARE

IMG-20170712-WA0126

मधुकर.खगौल.नगर परिषद् में हुए चुनाव के बाद परिषद् की पहली बैठक नगर अध्यक्ष रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में शुरू हुई | जो शुरू होने से लेकर आखिर तक भारी हंगामा के साथ ही ख़त्म हुआ | यहाँ पहली बार दिखा कि पहले जहाँ अधिकांश बैठक बिना हो-हंगामा और नास्ता के साथ निपट जाता था,ऐसा अब होने वाला नहीं है | खासकर नए वार्ड पार्षदों में काफी तेवर देखने को मिला है |

वहीं वार्ड पार्षदों के तेवर और मांगों पर कार्यपालक पधाधिकारी प्रभात रंजन अपने विवेक और शालीनता का परिचय देते हुए बार-बार शांत करा कर उस के सवालों का जवाब दे रहे थे | बैठक की शुरुआत ही नगर और रेलवे कॉलोनियों की साफ-सफाई के मुद्दों को लेकर वर्तमान उपाध्यक्ष कुमार पिंटू उर्फ़ अविनाश और पूर्व उपाध्यक्ष अलका कुमारी और आरती कुमारी के बीच भारी नोंक-झोंक साथ हुई | बाद में भरत पोद्दार,रीतेश कुमार उर्फ़ बिट्टू ,मानो देवी ,सविता शर्मा ,प्रियंका राय,ज्योति देवी, रामप्रवेश चौधरी,विभूति भूषण ,आरती,महेंद्र की ओर से सवालों और मांगों की झड़ी लगने लगी | इन लोगों की शिकायत थी कि हमारे सवालों पर शुरू से आखिर तक अध्यक्ष महोदय चुप्पी साध कर बैठी रही | बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि कोट के आदेश और जन मानस को ध्यान में रख कर खुले आम सड़क पर काट कर बिकने वाले मीट- मुर्गा पर रोक लगाया जाय | इसी आलोक में निर्णय लिया गया की अब नगर में बिना लाइसेंस बाली दुकानों को नोटिस दे कर सख्ती से बंद कराया जाएगा |भरत पोद्दार और रीतेश उर्फ़ बिट्टू ने मांग की कि सुरक्षा को ध्यान में रख कर और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए नगर परिषद् में सीसीटीवी कैमरा जल्द लगाया जाय |स्थानीय मुख्य जयराम बाजार में साफ़-सफाई,शुद्ध पेयजल और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मांग की गयी | बंद चापाकल को चालू कराने, नल के पास सीमेंट का प्लेटफ़ॉर्म बनाने, ख़राब लाईट को ठीक कराने की भी मांग की गयी | बालिगा स्कूल ,चीकटोली के साथ-साथ बाजार आदि अन्य जगहों पर लगने वाले जलजमाव , खास कर बरसात में नाला और घरों से निकले कचड़ा से लोग परेशान हैं, इस से जनता को मुक्ति दिलाई जाय | वार्ड नंबर 23 में जर्जर तालाब की साफ-सफाई ,गोबर को हटाने और मच्छड़ के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जाय | अधिकांश वार्ड आयुक्तों की शिकायत है कि सही ढंग से कचड़ा का न तो उठाव होता है और न सीटी बजाई जाती है | सविता शर्मा ने मांग किया है कि दैनिक सफाई मजदूरों को नियमित कर उसका मंहगाई भत्ता 50 प्रतिशत बढाई की जाय | बैठक में उठी मांगों पर सभी वार्ड पार्षदों ने बेंच थपथपा कर अपनी सहमति दी | कार्यपालक पधाधिकारी श्री रंजन ने बैठक में बताया कि सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम में तीन कार्य शुद्ध पेयजल,शौचालय और गली-नाली और सड़क निर्माण किया जाना है | नगर में करीब 1000 शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य है | इस के लिए 550 आवेदन आया है | इस में 165शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है | बैठक में दीपक पासवान, अमरेन्द्र सिन्हा, पुष्पा देवी,पूनम देवी,संगीता देवी,इंदु देवी ,रीना देवी आदि वार्ड पार्षद शामिल थे |

 

LEAVE A REPLY