पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में लगेगा खादी मेला

406
0
SHARE
Khadi fair

संवाददाता.पूर्णिया. बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में खादी मेला लगाया जाने वाला है। मेला 27 जनवरी को प्रारंभ होगा और 5 फरवरी तक चलेगा। पूर्णिया के जिलाधिकारी से मेला के उद्घाटन हेतु अनुरोध किया गया है।
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।उद्योग विभाग के विशेष सचिव सह बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह मेला लगाया गया है जिसमें एक सौ से अधिक स्टॉल होंगे। लगभग 50 स्टॉल पर खादी के कपड़े मिलेंगे जबकि दूसरे स्थानों पर हस्तशिल्प, हैंडलूम और दूसरे ग्रामोद्योग की सामग्रियां बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग से प्रदेश में लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। ग्रामीण उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्तर पर इस मेला का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

LEAVE A REPLY