केन्द्रीय मंत्री नकवी के साथ वायरल हुआ कैफ का फोटो

1232
0
SHARE

14317628_1927159757511720_8385542904133371113_n

संवाददाता.पटना.राजनेताओं को अब किसी के साथ भी फोटो क्लिक करवाना भारी पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर अपराधियों के साथ फोटो-वार में आज केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी फंसे. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपित मो. कैफ का फोटो केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ वायरल हुआ है.

इस तस्वीर में दिखाया गया है कि मुख्तार अब्बास नकवी किसी भोज में शामिल है और कैफ पीछे खड़ा है. एक तस्वीर में मो कैफ को नकवी के साथ बात करते हुए दिखाया गया है.हाल में वायरल हो रहे फोटो से एक बात तो साफ हो गई है कि कैफ का कई राजनेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध रहे हैं.

LEAVE A REPLY