केजरीवाल ने तख्त हरमंदिर में मत्था टेका,बाल गुरूद्वारा में लंगर छका

1108
0
SHARE

kejriwal-in-langar_148335

संवाददाता.पटना.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंचे और तख्त हरमंदिर साहिब में जाकर मत्था टेका और बाल लीला गुरूद्वारा में जाकर लंगर छका. उसके बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार से मुलाकात की.

केजरीवाल पटना हवाईअड्डा से सीधे गुरूद्वारा गए. वहां पर जाकर साफा पहनकर केजरीवाल में तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका. इस अवसर पर केजरीवाल को सिरोपा भेंट किया गया.गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद केजरीवाल ने कहा कि यहां गुरू गोविंद सिंह का आशीर्वाद लेने आया हूं.शांति का वातावरण बना रहें यही मेरी कामना है.केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया भी आज पटना तख्त हरमंदिर साहिब में जाकर मत्था टेका और बिहार सरकार के द्वारा की गई व्यवस्था को सराहा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.

प्रकाशोत्सव पर 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आऐंगे तथा 4 जनवरी को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पटना आऐंगे.

LEAVE A REPLY