किराया प्रकरण में पूरी तरह बेपर्द हुए केजरीवाल –राजीव रंजन प्रसाद

1038
0
SHARE

संवाददाता.पटना. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली से मुज़फ़्फ़रपुर तक जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार प्रवासी बिहारी मज़दूरों के किराए के भुगतान का दावा किया वहीं बिहार सरकार को इस मद में किए गए व्यय के भुगतान की माँग करके स्वयं अपनी सरकार की भद भी पिटवा डाली।

श्री प्रसाद ने कहा कि इस शर्मनाक एवं अनैतिक कृत्य ने दिल्ली सरकार के प्रवासी मज़दूरों को लेकर नज़रिए का पर्दाफाश भी कर दिया है।बिहारियों को लेकर आप सरकार के दोहरे मानदंड बिहारी बहुल क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर उदासीनता पहले से ज़ाहिर है।लेकिन ट्रेन भाड़ा प्रकरण ने पूरी तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल की पाखंडी राजनीति को बेपर्द कर दिया है।

श्री प्रसाद ने कहा कि कई बार संस्थागत प्रबंधन के लिए अपने संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए संकट की घड़ी में केजरीवाल अनावश्यक अड़चने उत्पन्न करते हैं।जिससे केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच प्रवासी प्रबंधन के लिए समन्वय प्रभावित होता है।

LEAVE A REPLY