कौन कराना चाहता है पूर्व मुख्यमंत्री मांझी की हत्या ?

852
0
SHARE

download (1) (2)

संवाददाता.पटना.बिहार में राजनीतिक हत्याएं होती रही है और उसपर राजनीति भी होती रही है.अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की है. पिछले दिनों गया के डुमरिया में  अपनी गाड़ी पर हुए हमले को उन्होंने  सोची समझी साजिश बताते हुए इस साजिश का सीधा आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी पर लगाया है. मांझी ने कहा कि वो राजनीतिक रूप से प्रतिद्वंदता के कारण मेरी हत्या कराना चाहते हैं.

साथ ही मांझी ने कहा कि गया के पूर्व सांसद राजेश कुमार हत्याकांड की सीबीआई जांच हो तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. मांझी के साथ साथ हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी पर हमले की साजिश भाजपा ने नहीं बल्कि उदय नारायण चौधरी ने रची थी. चौधरी इससे पहले राजेश कुमार की हत्या की साजिश रच चुके है. राजद सुप्रीमो ने चौधरी के नक्सली कनेक्शन की जांच की मांग भी की थी. सिर्फ हम ही नहीं सब जानते हैं, उदय नारायण चौधरी के बारे में.

LEAVE A REPLY