कटिहार के 20 हजार अमीरों पर काला ग्रहण

1252
0
SHARE

katihar-rashan-card

संवाददाता.कटिहार.कटिहार जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब बनकर लाभ लेने वाले अमीर अब बख्शे नही जायेंगे। कटिहार जिला आपूर्ति विभाग के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी ने ऐसे करीब 8000 अमीर परिवारो को चिन्हित कर उसके मुखिया को सम्मन जारी कर जबाब माँगा है। यह पहले चरण की कार्रवाई है।

इस कार्रवाई के तहत करीब दो हजार शहरी क्षेत्र के अमीरों को नोटिस भेजा गया है। जबकि छह हजार अमीर ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इसको लेकर करीब छह माह पूर्व जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी को इसकी सूचना दी गयी थी तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानो के सुचना पट्ट में भी ये सुचना टांगी गयी थी हालांकि बाद में प्रचार प्रसार का आलम ये रहा कि जिसमे मात्र करीब 200 लोगो ने ही अपना नाम कटवाया। जानकारी रहे कि इस वक़्त कटिहार जिले में कुल 567 हजार परिवार इसका लाभ ले रहे है। जिसमे 20 से 25 हजार परिवार इस योजना के लाभ के हकदार नही है। लेकिन वे करीब ढाई वर्षो से इस योजना का लाभ ले रहे है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक ऐसे सभी अपात्र लोगो पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के बाद में पैसे की भी वसूली की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक ऐसे अमीर जो जानबुझ कर गरीबो की हकमारी कर रहे है उसे किसी भी सूरत में नही बख्शा जायेगा। सूत्रों के मुताबिक जिले के कई बड़े धन्नासेठों समेत कई राजनीतिज्ञयो का नाम इस लाभ लेने वाली सूची में दर्ज है।

LEAVE A REPLY