काशी विश्वनाथ के दरबार में अचानक पहुंचे तेजप्रताप

1126
0
SHARE

10_08_2016-tejpratap_varanasi_01

संवाददाता.वाराणसी.बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव  आज बाबा विश्वनाथ के दरबार में पूजा अर्चना की.अचानक से बाबा के दरबार में पहुंचे तेजप्रताप को देखकर वहां के जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया.बाबा के दरबार में तेजप्रताप अचानक पहुंचे थे. अपने दोस्तों के साथ तेजप्रताप ने अर्धनागेश्वर की पूजा अर्चना की.

तेजप्रताप की पहुंचने की जानकारी न तो मंदिर प्रशासन को थी और न ही जिला प्रशासन व सरकार को.प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली कि तेजप्रताप, लालू प्रसाद के पुत्र है तो सुरक्षा व्यवस्था तत्काल कड़ी कर दी गई. तेजप्रताप अपने कुछ सहयोगियों के साथ बाबा के दरबार में पहुंचे थे. वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी नहीं समझ सके कि गाडियों के काफिले के साथ सफेद कुर्ता–पैजामा पहने कौन नेता है. जब यह पता चला कि वे बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री लालू-राबड़ी के बेटे हैं और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री है तो सुरक्षा चौकस कर दी गई.

LEAVE A REPLY