कन्हैया के भाषणवाले मैदान को विद्यार्थी परिषद ने हवन कर शुद्ध किया

934
0
SHARE

4_1467363829

संवाददाता.बेगूसराय.बेगूसराय में कन्हैया को देखने के लिए कल लोग उमड़ पड़े थे.  आज उसी मैदान पर विद्यार्थी परिषद ने हवन किया व मैदान में मूर्ति को गंगाजल से धोकर शुद्ध किया. गुरूवार को कन्हैया ने बेगूसराय में जिस मैदान पर सभा की थी उस मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बजरंग दल के लोगों ने हवन किया औऱ गंगाजल को छिड़काव किया. कन्हैया ने जिन महापुरूषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था उस प्रतिमा को गंगाजल से धोया गया.

LEAVE A REPLY