कंगना रनोट ने साउथ की फिल्मों को दी नसीहत

636
0
SHARE
Kangana Ranaut

मुंबई.कंगना रनोट ने साउथ की फिल्म को नसीहत देते हुए कहा कि यह इंडस्ट्रीज बॉलीवुड को करप्ट नहीं करे.उन्होंने इसे सफलता का कारण भी बताया.कंगना का ट्वीटर बैन होने के बाद से इंस्टाग्राम पर सक्रिय है.
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा कि साउथ की फिल्में और उनके कंटेंट अच्छा होने के तीन कारण हैं. वह भारतीय संस्कृति की जड़ों की गहराई से जुड़े हुए हैं।. वे लोग अपनी अपनी फैमली और रिश्तों से सच में प्यार करते हैं, वह वेस्टर्न लोगों की तरह दिखावा नहीं करते है। वहां के लोगों का प्रोफेशनलिज्म और पैशन अविश्वनीय है। इसके साथ ही कंगना ने साउथ इंडस्ट्री को नसीहत देते हुए कहा कि  आपको करप्ट करने के लिए बॉलीवुड को परमिशन नहीं देनी चाहिए।

 

LEAVE A REPLY