कैफ के घर कुर्की-जब्ती के विरोध में सड़क जामकर हंगामा

1071
0
SHARE

siwan_1474098346

संवाददाता.सीवान.पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी मो. कैफ के घर कुर्की-जब्ती होने के विरोध में आज सीवान के डीएवी कॉलेज मोड़ के पास कैफ के लोगों ने जमकर हंगामा किया और उत्पात मचाया. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि पत्रकार हत्याकांड में पुलिस ने जानबूझकर कैफ को फंसाया है.

हंगामा कर रहे लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने जाम को हटाया और हल्के बल प्रयोग भी किया. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. कई लोगों को पुलिस ने हंगामा के आरोप में गिरफ्तार भी किया.

LEAVE A REPLY