देशभर में आयोजित होगा श्रीबाबू का जयंती-समारोह

1154
0
SHARE

image

संवाददाता.पटना.बिहार के पहले मुख्यमंत्री और बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 129 वी जयंती 21 अक्टूबर को है. इस मौके पर देशभर में श्रीकृष्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह जयंती समारोह की अध्यक्षता करेंगे.पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में  समारोह का आयोजन किया जाएगा.

इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्राह्मण भुमिहार युवा एकता मंच के  आशुतोष सिंह गोलू और विकास रंजन ने बताया कि श्रीबाबू किसी जाति विशेष के नेता नहीं थे वो जन जन के नेता थे. आधुनिक बिहार के निर्माता के योगदान को कदापि नहीं भुलाया जा सकता है. इसलिए बिहार के सभी जनता को श्रीबाबू के जयंती समारोह में भाग लेना चाहिए और उन्हें नमन करना चाहिए और उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए.

LEAVE A REPLY