जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ बिहार का प्रदेश सम्मेलन संपन्न

969
0
SHARE

ed897a52aed96c6eb2d3690cf5fa2f28

संवाददाता.पटना.जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ बिहार का प्रदेश सम्मेलन हिंदी साहित्य सम्मेलन परिसर में संपन्न हुआ.सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें शशि भूषण प्रसाद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष,सुधीर मधुकर को महासचिव एवं डा.रामनरेश ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना गया.

इनके अलावा रामानंद सिंह रौशन और मुकेश कुमार सिंहा को उपाध्यक्ष, मोहन कुमार को संगठन सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. प्रदीप उपाध्याय ,निशिकांत और डॉ० प्रवीण सचिव चुने गए. प्रभाष चन्द्र शर्मा कार्यालय सचिव चुने गए हैं.कार्यकारिणी समिति में प्रमोद दत्त,देवाशीष बोस,वीणा बेनीपुरी, अजित कुमार, चंद्रशेखर भगत, संजय पाठक आदि सदस्य बनाए गए हैं. सभी जिला के अध्यक्ष,महासचिव व संयोजक प्रदेश कार्यसमिति के पदेन सदस्य बनाए गए हैं.निर्वाचल पदाधिकारी अभिजीत पांडेय की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.प्रदेश सम्मेलन में कई प्रस्ताव पारित किए गए व भावी रणनीति बनाई गई.

 

 

LEAVE A REPLY