कुशल युवा कार्यक्रम से मिलेगी नौकरी एवं स्मार्ट कैरियर की गारंटी-किशन ठाकुर

1213
0
SHARE

B612_20170707_132038

संवाददाता.सुरसंड.(सीतामढ़ी).बिहार सरकार के सात निश्चय के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रो में प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि वो रोजगार की दौड़ में प्रशिक्षित होकर आगे रहें और इससे उन्हें स्मार्ट कैरियर की गारंटी मिलेगी. तीन क्षेत्र जैसे संवाद कौशल, कम्प्यूटर का स्मार्ट उपयोग और कैरियर के लिए व्यवहार कौशल प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंड में इसके केंद्र बनाए गए हैं, स्थानीय सुरसंड प्रखंड में भी स्थापित कुशल युवा केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका प्रथम सत्र 1 जून 2017 से शुभारंभ हो चुका है.

ये बातें सुरसंड प्रखंड मुख्यालय स्थित के.वाई.पी केंद्र में भारतीय युवा विकास परिषद् के द्वारा आयोजित बैठक में समाजसेवी किशन कुमार ठाकुर ने कहा कि  हमारे युवाओं के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सुनहरा अवसर जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए मिलेगा संवाद कौशल से विविध रोजगार की अधिकांश संभावना है, इससे उनका आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा ग्लोबल डिमांड के लिए अंग्रेजी भाषा पर पकड़ बनेगी और वे विविध स्वभाव के व्यक्ति तथा विभिन्न परिस्थितियों से सामना करने के लिए सुसज्जित होंगे।

बैठक में कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पंकज पोद्दार ने युवाओं को बिहार सरकार के इस कार्यक्रम में नामांकन करा युवाओं को प्रशिक्षण लेने के लिए आवाह्न किया मौके पर प्रशिक्षण के शिक्षक रामबाबू कुमार, जिला से पहुंचे अंकित भारद्वाज, प्रशून प्रभात, प्रखंड के अजय कुमार, मणिशंकर प्रसाद, रौशन कुमार, दीपू कुमार, आकाश कुमार,  विभिन्न क्षेत्रों से युवा उपस्थिति थे।

 

 

LEAVE A REPLY