गांधी मैदान टेंटसिटी में उमड़ा जनसैलाब

840
0
SHARE

15781187_1379370142097389_277459680050224495_n

संवाददाता.पटना.गांधी मैदान में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा. आज साल के अंतिम दिन था. काफी संख्या में लोग पटना के गांधी मैदान में प्रकाशोत्सव पर बनाए गए टेंटसिटी पहुंचे. जैसे जैसे शाम ढ़ल रहा था लोगों का भारी भीड़ और लंबी कतार लग गई.

आज करीब 50 हजार लोगों ने जमकर लंगर छका. डीएम संजय अग्रवाल सहित एसएसपी गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक व्यवस्था को मॉनेटरिंग करने खुद पहुंचे.

गांधी मैदान के दक्षिणी गेट (रामगुलाम चौक) तरफ से और उत्तरी गेट (श्रीकृष्ण मेमोरियल) तरफ से आम लोगों को पहुंचने की व्यवस्था की गई थी. काफी संख्या में कतारबद्ध लोगों ने पहुंचकर दरबार साहिब में गुरू ग्रंथ साहिब के पास जाकर मत्था टेका और लंगर में जाकर छका.

इसके अलावे मैदान में लोगों ने जमकर परिवार और दोस्तों के साथ जाकर सेल्फी भी ली. काफी संख्या में लोगों को लौटते हुए भी देखा गया. जो लंबी कतार को देखकर लौट गए.

 

LEAVE A REPLY