जीतनराम मांझी का नाती शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार

807
0
SHARE

jitan1_1476506589

संवाददाता.गया.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नाती विक्की मांझी को गया पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. विक्की मांझी को डोभी में गिरफ्तार किया गया है. चतरा से लौट रहे विक्की मांझी जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश किया उसे गिरफ्तार कर लिया.

शुक्रवार की शाम को ये गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने विक्की को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया.सूत्रों के अनुसार विक्की अपने मित्र के साथ चतरा से गया लौट रहा था. विक्की बिना नं की गाड़ी से सफर कर रहा था. पुलिस को अपनी ओर आते देख शराब की बोतलों को गाड़ी पर से फेंकना शुरू कर दिया था. पुलिस ने उसकी गाड़ी से दस से उपर शराब की बोतलों को बरामद कर लिया और करीब इतनी ही बोतल सड़क पर टूटी बरामद हुई. जीतन राम मांझी के नाती विक्की पर पहले ही दहेज हत्या का आरोप है. तथा फिलहाल वो बेल पर जेल से बाहर था.

LEAVE A REPLY