जीतनराम मांझी की गाड़ी पर पथराव,आक्रोशित ग्रामीणों ने गाडी को जलाया

858
0
SHARE

70e764c5-54d6-4cca-b5b2-5116d02b7899

संवाददाता.गया.पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की गाड़ी पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया.घटना डुमरिया की है.कल लोजपा नेता की हत्या के बाद लोग आक्रोशित हैं. गया के डुमरिया में कल लोजपा नेता कि हत्या हो गई थी.मृतक के परिजनों से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री जा रहे थे.

जैसे ही जीतनराम मांझी गांव में पहुंचे आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी करते हुए ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया.पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा में गई गाडी को ग्रामीणों आग के हवाले कर दिया. लोग पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. जान बचाकर जीतनराम मांझी वहां से भाग खड़े हुए. लोग जीतनराम मांझी के देर से आने से नाराज थे. गांव के लोग अपने क्षेत्रीय विधायक के देर से पहुंचने से नाराज हो गए. लोगों का कहना था कि कल से कहां थे मांझी. लोजपा नेता की शव को पुलिस को लोगों ने नहीं सौपा है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करें.इधर लोजपा नेता व सांसद चिराग पासवान का भी परिजनों से मिलने का कार्यक्रम है.सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है. कई गाडियों को आग के हवाले कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY