जींस-टॉप में आई छात्राओं का एडमिशन लेने से इंकार

971
0
SHARE

patna123-27-06-2016-1467047090_storyimage

संवाददाता.पटना.पटना विमेंस कॉलेज में बीएड में दाखिले के लिए जींस-टॉप में पहुंची छात्राओं को बैरंग लौटा दिया गया.उन्हें अंदर जाने का परमिशन ही नहीं मिला. वैसी छात्राएं जिन्हें आज एडमिशन लेना था उन्हे वापस इसलिए लौटना पड़ा क्योंकि उसने जींस पहन रखा था.

इतना ही नहीं बल्कि उनका एडमिशन-अवधि को भी समाप्त माना गया. वीमेंस कॉलेज में सोमवार को बीएड में एडमिशन का फर्स्ट लिस्ट का नामांकन चल रहा था. कई चयनित छात्राओं को एडमिशन के लिए तबतक अंदर जाने नहीं दिया गया जबतक सलवार कमीज में नहीं आई. चयनित छात्राओं की नामांकन-प्रक्रिया पूरी कर ली गई.

LEAVE A REPLY