झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा

831
0
SHARE

dsc_1869_1465658226

संवाददाता.रांची.झारखंड कोटे से हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने दोनों सीटे जीत ली. भाजपा ने मुख्तार अब्बास नकवी औऱ पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार को अपना प्रत्याशी बनाया था. वोटो के गिनती में दोनों ने जीत दर्ज किया. वहीं झामुमो के बसंत सोरेन को हार का सामना करा पड़ा. पूरा विपक्ष झामुमो को समर्थन दे रहा था.

मुख्तार अब्बास नकवी को 29 वोट मिले तो महेश पोद्दार को 27 वोट औऱ सोरेन को 26 वोट मिले. सेकेंड वरीयता के तीन वोट को मिलाकर महेश पोद्दार की जीत हुई. राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष के खेमे में रणनीति बन रही थी. जहां भाजपा दूसरी सीट को लेकर माथ्था पच्ची कर रहा था. मतदान सुबह नौ बजे से लेकर शाम तीन बजे तक चले.

LEAVE A REPLY