झारखंड में नक्सलियों ने तीन लोगों की हत्या की

2382
0
SHARE

1_1469426332

संवाददाता.गढ़वा. झारखंड के उग्रवाद प्रभावित गढ़वा जिला में तीन लोगों को गला रेतकर और गोली मारकर हत्या कर दी. कल देर रात  गढ़वा के बडगढ ब्लॉक में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के आरोप में अपहरण कर लिया.  और गला रेतने के बाद गोली मार दी. एक का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया तथा दो लोगों का शव पुलिस ने जंगल से बरामद की.

नक्सलियों ने ग्रामीण श्रवण यादव, हीरालाल यादव, व शिवलाल यादव को गांव से उठाया और हत्या कर दी. एक सप्ताह पहले श्रवण को पुंदाग गांव में जन अदालत लगाकर पिटाई की गई थी. उसके बाद कल रात में इनलोगों को उठाकर कर ले गए और हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है जो पिपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने हत्याकांड की जिम्मेवारी ली है. और इन लोगों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है.

LEAVE A REPLY