झारखंड के 30 कॉलेज-कैंपस को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

902
0
SHARE

download-1

संवाददाता.रांची.सीएम रघुवर दास की अध्यक्षता में बुधवार को राजधानी रांची के प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी.इसमें राज्य के 30 कॉलेज कैंपस में फ्री वाई-फाई सुविधा देने का निर्णय शामिल है.

इसके अलावा कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार पीडीएस दुकानदारों का कमीशन 80 रु से बढ़कर 100 रु.प्रति क्विंटल किया गया. निर्णय लिया गया कि रांची, देवघर, गिरिडीह और गुमला में 4 हजार एमटी वाले कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होगा. जमशेदपुर के देवनगर में कुष्ठ पीड़ितों के लिए 400 आवास बनाने का निर्णय लिया गया. हज हाउस के लिए 65.70 करोड रु. स्वीकृत किए गए. रांची में रवींद्र भवन के लिए 167.03 करोड रु. स्वीकृत किए गए. निर्णय लिया गया कि देवघर में जमीन की अलग-अलग दर निर्धारित होंगी. प्रति एकड़ 12,27,600 रु. दर निर्धारित की गई. विधायक और पूर्व विधायक को गृह निर्माण के लिए 4 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलेगा. सीएम के सलाहकार रजत सेट्ठी को सचिव स्तर का वेतन, सुविधा लाभ मिलेगा.

 

LEAVE A REPLY