जदयू नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक से मांगी एक करोड़ रंगदारी

1473
0
SHARE

shyamrajak-20-1458459995

सुधीर मधुकर.पटना. फुलवारी शरीफ के जदयू विधायक श्याम रजक से अपराधियों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी |इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों में हडकंप मच गया |  तीन दिनो से विधायक को आ रहे थे रंगदारों का धमकी भरा कॉल |रंगदार ने विधायक को तीन दिनो में सत्रह बार कॉल कर रंगदारी की मांग की | रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी | विधायक ने एसएसपी मनु महाराज से की शिकायत तो पुलिस ने फुलवारी शरीफ के बभनपुरा से रंगदारी मांगने वाले अपराधी शैलेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया | एसएसपी मनु महाराज ने बताया की जिस नम्बर से विधायक जी को रंगदारी की मांग की जा रही थी उसके वैज्ञानिक अनुसन्धान के आधार पर बभनपुरा से शैलेन्द्र शर्मा पिता लालबाबू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है | पूछताछ के बाद रंगदार को जेल भेज दिया गया है | शैलेन्द्र शर्मा पहले भी कई लोगों से रंगदारी की मांग कर चुका था |

 

विधायक श्याम रजक ने बताया की वे अभी लद्दाख में हैं | एसएसपी मनु महाराज से उन्होंने शिकायत करते हुए जिस नम्बर से रंगदारी मांगी जा रही थी उसे उपलब्ध करा दिए हैं| उनके निजी सचिव ने प्राथमिकी दर्ज करायी है | पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक के लद्दाख में रहने के कारण फुलवारी शरीफ थाने में विधायक के निजी सचिव राजेश कर्ण ने सोमवार की देर शाम बीस लाख रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है | उन्होंने बताया की विधायक श्याम रजक को 19 से 21 अगस्त तक रंगदार ने सतरह बार कॉल कर रंगदारी देने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था |

|

एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह बभनपुरा गाँव से शैलेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है | विशेष पुलिस टीम विधायक से रंगदारी मांगे जाने वाले अपराधी को सीधे पटना लेकर चली गयी |  पुलिस गिरफ्तार शैलेन्द्र शर्मा से कड़ी पूछताछ में जुटी है |  पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया शख्स शैलेन्द्र शर्मा पहले भी कई लोगों से रंगदारी मांग चुका है | स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक शैलेन्द्र शर्मा सनकी मिजाज का है पहले भी चापाकल और जानवरों के नाद में जहर देने पर गिरफ्तार हो चुका है | थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया की विधायक श्याम रजक के निजी सचिव राजेश कर्ण ने बीस लाख रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है |

 

LEAVE A REPLY