जदयू के नेता-कार्यकर्ता ही शराबबंदी के खिलाफ,प्रखंड जदयू अध्यक्ष शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार

982
0
SHARE

download (1) (9)

संवाददाता.बिहार शरीफ.शराबबंदी के लिए प्रतिबद्ध बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पार्टी-कार्यकर्ता ही उन्हें सहयोग नहीं कर रहे हैं.और अगर वह कार्यकर्ता उनके गृहजिला का हो तो और भी आश्चर्य की बात है.मुख्यमंत्री के गृह जिला के  हरनौत प्रखंड जदयू अध्यक्ष को उनके घर से 168 शराब की बोतल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. इंद्रजीत सेन हरनौत जदयू प्रखंड के अध्यक्ष है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हरनौत के लोहरा पंचायत के मुखिया पति सह वर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष को शराब के साथ गिरफ्तार किया.गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और इंद्रजीत सेन की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. गुस्साये ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय के पास नारेबाजी की तथा इंद्रसेन की गिरफ्तारी के विरोध में एनएच31 को जाम कर दिया.

LEAVE A REPLY