अपने गिरेबां में झांके जदयू- टाइगर

892
0
SHARE

download-3

संवाददाता.पटना. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के बयान को अति दुर्भाग्यपूर्ण और घटिया बताते हुए कहा है कि बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि शराब का आदी कौन लोग है. संजय सिंह अपने ही गिरेबां में झांकें.

श्री टाइगर ने आज यहां कहा कि कंबल ओढ़ कर घी पीने वालों को जनता अच्छी तरह जानती है. वह यह भी जानती है कि दारू के आदी बाबाधाम क्यों जाते हैं और अगले दिन पटना में प्रकट हो जाते हैं.उन्होंने कहा कि संवेदना की बात करने वाले जदयू को शर्म आनी चाहिए जब सीरियल बम ब्लास्ट में आधा दर्जन बिहारवासी मौत के शिकार हुए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात तो दूर रही जदयू का अदना सा कार्यकर्ता तक मातमपुर्सी के लिए शोक संतप्त परिवार के घर नहीं गया. जदयू की संवेदना उस वक्त क्यों मर गयी थी जब विषाक्त मीड डेल मिल खाने से 23 नौनिहाल मौत के मुंह में समा गये थे. एक नहीं ऐसे अनेक उदाहरण है जब जदयू ने घोर संवेदनहीनता का परिचय दिया है. मानवीय संवेदना पर जदयू को बोलने का कोई हक ही नहीं बनता. इसलिए वह घड़ियाली आंसू न बहाये.

 

LEAVE A REPLY