भाजपा पर जदयू का पलटवार

822
0
SHARE

15337421_1349359121765158_4206009063887065337_n

संवाददाता.पटना.जदयू ने भाजपा पर पलटवार किया है.पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मंत्री सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि जब अमित शाह ने अधिकृत किया है कि सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को की जमीन खरीदिये तो ये आरोप सीधे अमित शाह पर जाता है. श्याम रजक ने  भाजपा के प्रदेश अध्य्क्ष नित्यानंद के बयान पर बोलते हुए श्याम रजक ने कहा कि अगर हिम्मत है तो लोक सभा का चुनाव करवा ले.

जदयू प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी के नए अध्य्क्ष पर हमला करते हुए कहा कि नित्यानंद जी अपने पार्टी में फर्जीवाड़ा करने वाले लोगो को चिन्हित कीजिये तब नित्यानंद ज़मीन घोटाला पर बोले.

मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि 25 को बीजेपी ने ज़मीन खरीद की थी उसपर जदयू ने सवाल उठाया था और आज तक 10 दिन हो गए सुशील मोदी ने जवाब क्यों नहीं दिया. ज़मीन खरीद पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं.कही न कही दाल में कुछ काला है.संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद भी उपस्थित थे.

 

 

LEAVE A REPLY