जदयू प्रवक्ता ने रोज़ेदारों में किया रोज़ा किट्स का वितरण

1106
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीघा स्थित जमाख़ारिज में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की युवा संभाग के अध्यक्ष अभिषेक शंकर एवं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सबीऊद्दिन अहमद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रोज़ेदारों के बीच रमजान किट्स वितरित किया।इस किट में चावल,आटा ,चूड़ा,दाल चना गुड़ सेवई,तेल ,मसाला,नमक आदि शामिल था।

श्री प्रसाद ने रोज़ेदारों को रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की।कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य कोरोना की चुनौतियों का डटकर मुक़ाबला कर रहा है,लेकिन जनसहयोग इस बड़ी लड़ाई के लिए अनिवार्य है।

इस अवसर पाटलीपुत्र वारीयर्स के प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नु,रवि रंजन ,राकेश यादव सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव रंजन यादव ,देवाशीष गौतम भी उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY