जदयू के 17 जिला अध्यक्ष हुए मनोनीत

1825
0
SHARE

narayan-singh

संवाददाता.पटना.जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज 17 जिला अध्यक्षों को मनोनीत किया है. पार्टी के संगठन चुनाव 2016 के क्रम में 31 जिला इकाई के अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन से संपन्न करा लिया गया था.परन्तु 13 जिला इकाई के जिलाध्यक्ष के चयन हेतु मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था.

3 जिला इकाई भागलपुर, भागलपुर (नगर) एवं मुंगेर का चुनाव बाढ़ के कारण तथा कटिहार नगर एवं दरभंगा (नगर) का चुनाव अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया था. वहीं सारण एवं सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष का चुनाव रद्द कर दिया गया था.वशिष्ठ नारायण सिंह ने विचारोपरान्त आज अधिकृत किये गये शेष 13 जिला अध्यक्षो को मनोनीत किया.इस तरह से पार्टी के 51 जिला इकाई में 48 जिला इकाई का गठन पूरा हो चुका है.

साथ ही श्री सिंह ने शेष बचे 3 जिला इकाई भागलपुर, भागलपुर (नगर) एवं मुंगेर के प्राथमिक से जिला इकाई तक का गठन निर्वाचन द्वारा कराने के लिए राज्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो0 जनार्दन प्रसाद सिंह को निर्देशित किया है. नामित अध्यक्षों की सूची निम्न प्रकार है:- पश्चिमी चम्पारण- बैद्यनाथ महतो, पूर्वी चम्पारण- कपिलदेव प्रसाद उर्फ भूवन पटेल, वैशाली-श्री रॉबिन सिंह, दरभंगा (नगर)- दिदार हुसैन चांद, दरभंगा- सुनील भारती, कटिहार (नगर)- प्रमोद साहा, खगड़िया- सुनील कुमार, जमुई- शिवशंकर चौधरी, जहानाबाद- राजू सिंह, अरवल- जितेन्द्र पटेल, गया (नगर)- राजू वर्णवाल, गया- शौकत अली, बाढ़- अशोक चन्द्रवंशी, पूर्णियां (नगर)- नीलू पटेल, पूर्णियां-मो0 महमूद अशरफ, सीतामढ़ी- जियाउद्दीन खान, सारण- अल्ताफ आलम उर्फ राजू.

 

LEAVE A REPLY