जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक का निधन,पीएम का शोकसंदेश

927
0
SHARE

13082644_900170926747828_7716240068256497180_n

नई दिल्ली. जनसंघ के संस्थापक बलराज मधोक का सोमवार को सुबह निधन हो गया है. मधोक एम्स अस्पताल में भर्ती थे, वह 96 वर्ष के थे. मधोक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर संघ परिवार की राजनीतिक पार्टी भारतीय जन संघ की स्थापना की थी. मधोक जनसंघ के अध्यक्ष रहे.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधोक के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता दृढ थी और उनमें अपार वैचारिक स्पष्टता थी.

25 फरवरी 1920 को जम्मू-कश्मीर में जन्मे बलराज मधोक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक, जम्मू-कश्मीर प्रजा परिषद के संस्थापक और मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्थापक और वे दो बार लोकसभा सदस्य भी बने.

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट करके मधोक को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा- ‘बलराज मधोक का स्वर्गवास. भारत ने एक महान बुद्धिजीवी, विचारक और समाज सुधारक खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

 

LEAVE A REPLY