जमशेदपुर में ‘सेल्फी विद हेलमेट‘,हेलमेट वाले को किया सम्मानित

862
0
SHARE

halmet-photo-1

संवाददाता.जमशेदपुर. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने ग्रामीणों में हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए ’’सेल्फी विद हेलमेट’’ जागरूकता मुहिम की शुरुआत की.उन्होंने जमशेदपुर घाटशिला नेशनल हाईवे संख्या 33 पर मुख्यालय से 34 किमी दूर स्थित शालबनी गांव पहुंचकर वहां के ग्राम प्रधान  सुधीर कुमार गिरि की अगुवाई में पूरे गांव में जागरूकता अभियान चलाया.

अभियान के क्रम  में पता चला कि 300 की आबादी वाले इस गाँव में लगभग 50 दोपहिया वाहन हैं. 36 लोगों के घरों में हेलमेट मिला जबकि 14 घरों में नहीं मिला. संजय कुमार ने ग्राम प्रधान  सुधीर गिरि तथा नागरिकों के साथ संयुक्त रूप से गुलदस्ता देकर उन ग्रामीणों को सम्मानित किया जो यातायात नियमों का पालन करते हुए तथा अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट पहनकर ही बाईक से निकलते हैं. हालाँकि गाँव के जो लोग मांगने पर भी घर में हेलमेट नहीं दिखा पाए उन्हें संजय कुमार ने ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने पर मौके पर ही हेलमेट प्रदान करते हुए उन्हें हिदायत दी कि उनके गांव के एनएच पर स्थित होने के कारण उन लोगों को सड़क सुरक्षा के  प्रति और भी अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है. ग्रामीणों ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगले एक सप्ताह में गाँव के सभी दो पहिया चालकों के पास हेलमेट होगा.

 

LEAVE A REPLY