जहानाबाद में युवाओं ने किया रक्तदान

1090
0
SHARE

13912850_1785436035025624_5892014514860791773_n

संवाददाता.जहानाबाद.जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जहानाबाद के स्थानीय युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का आयोजन स्वैच्छिक रूप से किया गया. सदर अस्पताल के बल्ड बैंक में रक्त जमा करवाया.

जहानाबाद में सदर अस्पताल में रक्त की कमी न हो, जरूरतमंदो को समय पर रक्त मिल जाए और उसका इलाज हो यह स्थानीय युवाओं की बहुत अच्छी पहल है. रक्तदान करने वालों में आनंद प्रकाश,प्रेम प्रकाश, नवीन शंकर,देवांशु दीपक, विनायक पोद्दार,सोनल कुमार इत्यादि मुख्य रूप से शामिल थी.

इस अवसर जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष सुधीर केसरी,सचिव ब्रजेश कुमार, संयोजक देवांशु दीपक व संयोजक ललिक शंकर ने रक्तदान करने वाले युवाओं के प्रति अभार व्यक्त किया है.

LEAVE A REPLY