जब छात्राओं ने की चप्पल से मनचलों की धुनाई

2091
0
SHARE

girls-beat-boy2_147252856

संवाददाता.छपरा.छपरा जैसे शहर की लड़कियां भी बोल्ड हो गई हैं.सड़क छाप मजनूंओं को सबक सिखाने लगी हैं.छपरा कॉलेज की लड़कियों ने मनचलों को चप्पल घूंसे से सबक सिखा दी.

छपरा में कॉलेज जाती लड़कियों की मनचले झुंड बनाकर छेड़ते है. प्रभू नगर की तीन-चार छात्राएं ट्यूशन पढ़कर लौट रहीं थी. सर्किट हाउस के पास स्थित बिजली बोर्ड के गोदाम के पास कुछ मनचले पहले से खड़े थे. वे छात्राओं को देख फब्बतियां कसने लगे.छात्राओं ने पहले इग्नोर किया फिर भी जब मनचले नहीं माने तो लड़कियां चप्पल उठाई और दे दनादन.

तीन लड़कियों के द्वारा की जाने वाली पिटाई को देखकर और लड़कियां जुट गई और सब मिलकर चप्पल से मनचलों की पिटाई जारी रखी. छात्राओं के रौद्र रूप देखकर मनचलों की सीटी पीटी गुम हो गई और मार खाते रहें. छात्राओं ने मनचलों की शर्ट और गंजी तक फाड़ दी.

एक-एक कर सभी मनचलों की जमकर लड़कियों ने धो दिया. उसके बाद थाने ले जाने लगी. तो मनचलों ने कान पकड़कर उठक बैठक की और माफी मांगी. लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी न थाने की गाड़ी कहीं पर दिखाई दी और न ही पुलिस पहुंची.

LEAVE A REPLY