आई टी अधिकारी तापस दत्ता को कोलकाता ले गयी सीबीआई

916
0
SHARE

2 (13)

संवाददाता.रांची.रांची के प्रिसपल इनकम टैक्स कमिश्नर तापस कुमार दत्ता पर सीबीआई का फंदा कसता ही जा रहा है। सीबीआई द्वारा उन्हें रांची से कोलकाता ले जाया गया है। रिमांड के दौरान पूछताछ में तापस कुमार दत्ता द्वारा कई राज उगले जाने की संभावना जतायी गयी है।

यह भी कयास लगाया जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर सीबीआई की एफआईआर में नामजद कुछ इनकम टैक्स अधिकारियों को भी दत्ता के आमने-सामने बैठाकर सीबीआई पूछताछ करे।बतातें चलें की तापस दत्ता व उनके सहयोगियों के 23 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी। इस दौरान 3.5 करोड़ रुपये व पांच किलो से अधिक सोने की बरामदगी हुई थी।तापस दत्ता को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया था। वहां से दत्ता को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रांची स्थित बिरसा केंद्रीय कारा भेज दिया गया। दिल्ली सीबीआइ ने विशेष न्यायाधीश बीके तिवारी की अदालत में दत्ता को छह दिनों के लिए रिमांड पर देने का आग्रह किया, कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड की अर्जी स्वीकार की। दत्ता पर कंपनियों के एसेसमेंट और फर्जी कंपनी बना काली कमाई करने के साथ ही सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का आरोप है।

 

 

LEAVE A REPLY