संवाददाता.पटना. इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन द्वारा आयरन लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित आनंदपुरी निवासी समाजसेवी व एम्ब्रोशिया एकादमी की निदेशिका संगीता सिन्हा को खाद्य मंत्रालय, भारत सरकार के गैर सरकारी सलाहकार सदस्य के रूप में,बिहार प्रदेश के लिए दो वर्षों के लिए मनोनीत किया गया।
खाद्य मंत्रालय,भारत सरकार में सलाहकार समिति सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद पर मनोनीत किये जाने से उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल व्याप्त है । हांलाकि इस लॉक डाउन में वे फिलहाल अपने परिवार के साथ अपने मायके धनबाद में फंसी हुई है। उनके और उनके प्रशंसकों को खगौल लौटने का बेसब्री से इंतजार है। संगीता सिन्हा का कहना है कि हमारा प्रयास होगा कि खाद्य मंत्रालय की ओर से दिया गया कार्य को मैं पूरी निष्ट,ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निर्वहन कर सकूं |
दल्लुचक खगौल स्थित एम्ब्रोशिया एकादमी की निर्देशिका के पद पर वर्ष 1995 से रह कर संगीता सिन्हा समाज सेवा,शिक्षा और स्वच्छता के साथ रचनात्मक कार्यों के लिए भी अपने क्षेत्र में खासी चर्चित हैं। सामाजिक कार्यो के लिए संगीता को इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन की ओर से आयरन लेडी समरसता अवार्ड के साथ अंतर्राष्ट्रीय एशिया कोन्टीनेट जैसे बड़े आवार्डो से सम्मानित भी किया गया है। वे किसानों के उत्थान के लिए भी कई सराहनीय कार्य कर चूकी है। इन्हें इन सभी क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए,यूथ होस्टल्स एशोसिएशन और इंडिया ,बिहार स्टेट ब्रांच ,महिला शाखा की ओर से भी सम्मानित भी किया गया है |