विश्वस्तरीय विद्यापति महापर्व के लिये सीएम को आमंत्रण

1094
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानमंडल परिसर स्थित प्रतीक्षालय कक्ष में अखिल भारतीय एकता मंच के अध्यक्ष उदय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बेंगलुरु में आयोजित होने वाले विश्वस्तरीय विद्यापति महापर्व समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया।

बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में 14 मार्च 2021 को विद्यापति महापर्व समारोह का आयोजन हो रहा है जिसको लेकर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री को माला, पाग एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय झा, पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ धी जी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, हरिश्चंद्र झा, अभिषेक ब्रह्मर्षि, उज्ज्वल कुमार, प्रजेश झा, डी0एन0 झा, विपिन ब्रह्मर्षि एवं शंकरानंद मिश्रा उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY