इंटर साईंस रिजल्ट में गड़बड़ी पर छात्रों का विरोध,पुलिस का लाठी चार्ज

1812
0
SHARE

13177456_1166502800050792_5083083856366658232_n

संवाददाता.पटना.इंटर विज्ञान के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर पहुंचे परीक्षार्थीयों ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समीति (इंटर) में जमकर उत्पात मचाया. स्क्रूटनी को लेकर पहुंचे छात्र शिकायत कर रहें थे कि रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. उनका कहना था कि परीक्षा समीति फिर से कॉपियों की जांच करें और तब रिजल्ट घोषित करें.

छात्रों की भीड़ तब बेकाबू हो गई जब उन्हें कहा गया कि स्क्रूटनी के लिए अपना आवेदन दिजिए लेकिन छात्र फिर से कॉपी जांच की मांग पर अड़े रहें और देखते देखते भड़क गए और तोड़- फोड़ पर उतारू हो गए. आक्रोशित छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठी तक चार्ज करनी पड़ी और जमकर छात्रों की पिटाई की गई.

LEAVE A REPLY