जनादेश स्वीकारने के बजाय राजद ने दिखाये जंगलराज वाले तेवर- सुशील मोदी

897
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि जनादेश स्वीकारने के बजाय राजद जंगलराज वाले तेवर दिखा रही है।

अपने ट्वीट के माध्यम से श्री मोदी ने कहा कि  चुनाव परिणाम के बाद महागठबंधन में दो स्वर साफ  हैं। राजद के सहयोगी दल जहां अपेक्षा के अनुरूप सीटें न जीत पाने पर आत्ममंथन कर रहे हैं, वहीं राजद कई सीटों पर हराये जाने का बेबुनियद आरोप लगा कर अपने समर्थकों को आगजनी-अराजकता के लिए उकसा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजद ने लालू-राबड़ी की तस्वीर सिर्फ चुनावी पोस्टर से हटायी, जंगलराज वाला मिजाज नहीं छोड़ा। 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी, तब भाजपा ने न ईवीएम में गड़बड़ी का रोना रोया, न कहीं जनादेश के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। जिन्हें लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं होता, वे लाठी में तेल पिलाने के लिए कान फूंकते हैं और टायर जलाकर जनमत का अपमान करते  हैं।

 

LEAVE A REPLY