पिंक ऑटो का इनर व्हील क्लब पटना ने किया उद्घाटन

654
0
SHARE
inaugurated Pink Auto

जितेन्द्र कुमार सिन्हा.पटना.पिंक ऑटो का इनर व्हील क्लब पटना ने किया उद्घाटन। पिंक ऑटो से, ऐसी महिलाओं द्वारा बनाये गये सामानों को बाजार देने की कोशिश की जाएगी,जो छोटे पैमाने पर घरेलू उत्पाद बनाती है।
पटना के विभिन्न क्षेत्रों में पिंक ऑटो लगाया जाएगा, जहां से लोगों द्वारा पापड़, बड़ी, इत्यादि घरेलू सामानों की खरीदारी आसानी से कर सकेंगे।क्लब की अध्यक्षा का कहना है कि स्त्री शक्ति के तहत उनको आर्थिक स्वावलंबन देना जरूरी है जिससे उनका मनोबल बढ़े और वो बेहतर जिन्दगी जी सके।
पिंक ऑटो का उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व एसोसिएशन कोषाध्यक्ष डॉ नीना कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष सरिता प्रसाद ने किया।क्लब की कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थी।

 

LEAVE A REPLY