इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने स्त्री शक्ति पर किया प्रोजेक्ट

726
0
SHARE
Inner Wheel Club

जितेन्द्र कुमार सिन्हा.पटना. सामाजिक संस्था इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने स्त्री शक्ति प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुछ जरूरतमंद स्त्रियों चन्द्रावती देवी, निभा सिंह, अनीता देवी, जैनब खातून, गूंजा देवी इत्यादि को उनके जीवनयापन के लिये उन्हें टी स्टाल, सिलाई मशीन दिया है, महिलाओं के समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों से युक्त गुलाबी ई-रिक्शा पर एक मोबाइल दुकान का उद्घाटन किया गया।
इसके साथ ही एक प्रोजेक्ट भी लॉंच हुआ जो सुगंधी ब्रिक्स गाँव की महिलाओं को ट्रेनिंग दे कर बनवाया गया है और इसकी मार्केट में अपने क्लब के नाम से ब्रैंडिंग होगी, पाच महिला उद्यमी को सम्मानित किया गया।
क्लब की अध्यक्ष अमृता झा ने मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब डिस्ट्रिक 325 की डिस्ट्रिक चेयरमैन पूनम ठाकुर एवं अन्य अतिथियो का स्वागत किया । उक्त अवसर पर क्लब की सी.सी.सी.सी. नीना कुमार, पी.डी.सी. सरिता प्रसाद, प्रियंका कुमार, संध्या सरकार, श्रुती राम, एवं अन्य सदस्य मौजूद थी ।

 

LEAVE A REPLY