इंदौर-पटना ट्रेन दुर्घटना में बिहार के 18 यात्रियों हुई मौत

999
0
SHARE

download

संवाददता.पटना. कानपुर में रविवार को हुई इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में, इस ट्रेन में यात्रा करने वाले बिहार के 18 लोगों के मरने की आशंका है | इस में सब से अधिक कटिहार के 5 और पटना के 4 लोगों की मौत हुई है |

बिहार सरकार की ओर से दी गई जानकारी  के मुताबिक ,जो जानकारी दी गयी है , इस में पटना के कंकड़बाग की ललिता देवी, सिपारा के रजत कुमार, पटनासिटी के नरेंद्र कुमार सिंह,ब्रह्मानंद प्रसाद, कटिहार के मो.हाशिम,मो.बाकी,मो.अनवारुल ,मो.सनोवर ( शव नहीं मिला है ) और मो.अशफाक , हकमा सिवान की श्रेया सिंह एवं रत्निका सिंह , बेगुसराय नाव्कोती के शिव कुमार , बक्सर डुमराव की कुमारी कोमल उर्फ़ शालू ,गया माइनपुर की सविता श्र्वास्तव,रोहतास बिक्रमगंज के अनिल कुमार, मोतिहारी कल्यानपुर के नाजिर अहमद और समस्तीपुर उदैपुर गाँव के राम कुमार वर्मा शामिल है|

LEAVE A REPLY