इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी,63 की मौत 150 से अधिक घायल

1005
0
SHARE

 

2016-11-20-photo-00000015

सुधीर मधुकर | इंदौर से पटना की ओर आने वाली इंदौर-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस आज रविवार को सुबह करीब 3 बज कर 10 मिनट पर कानपुर के पास पुखरायां स्टेशन के पास पटरी से 14 कोच उतर गयी | इस में कुल एसी के 5 और स्लीपर के 6 सहित जेनरल कोच बुरी तरह से प्रभावित हुआ है | इस में अभी तक कुल 63 यात्रियों के मरने और 150 से अधिक घायल होने का समाचार है | घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है | घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी शोक प्रकट किया है और इस सम्बन्ध में रेलमंत्री से बात भी किये हैं | रेलवे ने मरने वालों और घायलों आदि के वारे में जानकारी देने के लिए हेल्प लाईन जारी किया है | पटना स्टेशन पर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा उच्च अधिकारीयों के साथ केंम्प किये हुए हैं |

पटना का हेल्प लाइन 0612-2202290\2202291\दानापुर – 06115-283288\इलाहाबाद-05321072\पुखरायां -05113-270239 है |

LEAVE A REPLY