मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र का दायरा बढ़ा,लोगों को राहत

895
0
SHARE

download

संवाददाता.रांची.झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनसंवाद केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 181 पर शिकायत दर्ज नहीं करा पाने वाले लोग अब अपनी शिकायत सभी जिले के जनसंपर्क कार्यालयों में विशेष काउंटर पर भी दर्ज करा सकते हैं। शिकायतों को प्राप्त करने के लिए वहां विशेष काउन्टर की स्थापना होगी।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस सिलसिले में सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिया है। उक्त काउन्टर पर प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह दस बजे से दिन के बारह बजे तक लोगों की समस्याएं व शिकायतें दर्ज की जाएगी। साथ ही दर्ज समस्याओं व शिकायतों को उसी दिन मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के टोल फ्री नं0- 181 पर अपलोड या कनेक्ट कर दिया जायेगा। यह मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र के टोल फ्री नं0- 181 पर शिकायत दर्ज करने की वैकल्पिक व्यवस्था होगी।

 

LEAVE A REPLY