रेलवे अन्तर विभागीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारम्भ

897
0
SHARE

संवाददाता.पटना.  रेलवे जगजीवन स्टेडियम,खगौल में मंडल क्रीङा संघ,पूर्व मध्य रेल,दानापुर के द्वारा अन्तर विभागीय क्रिकेट टुर्नामेन्ट  का शुभारम्भ सोमवार को हुआ।

सुनील कुमार,मंडल रेल प्रबंधक,दानापुर एवं सुप्रिया,अध्यक्षा,महिला कल्याण संगठन, दानापुर ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ा कर किया गया।इस टुर्नामेन्ट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है,जिसे दो पुलों  ए और बी में विभक्त किया गया है।

पुल ए में परिचालन,यांत्रिक,चिकित्सा तथा वाणिज्य विभाग एवं पुल बी में विधुत्,संकेत व दूरसंचार,रेल सुरक्षा बल तथा (अभियंत्रण,लेखा,कार्मिक ) विभाग शामिल है। 20-20 ओवर का  खेला जाने वाला इस टुर्नामेन्ट का मैच14 जनवरी 2021 तक चलेगा।पहला सेमीफाईनल 11 जनवरी 21 को पुल ए के चैम्पियन एवं पुल बी के दूसरे स्थान वाले टीम के बीच तथा दूसरा सेमीफाईनल  12 जनवरी 21 को पुल बी के चैम्पियन एवं पुल ए के दुसरे स्थान वाले टीम के बीच खेला जाएगा।

इन दोनों पुलों के विजेता टीमों के बीच 14 जनवरी 21 को फाईनल मैच खेला जाएगा। आज का मैच वाणिज्य विभाग तथा चिकित्सा विभाग के बीच खेला गया,जिसमें चिकित्सा विभाग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया,वाणिज्य विभाग की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6  विकेटों के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वाणिज्य विभाग की ओर से राकेश कुमार सिन्हा ने शानदार 125 रनों का स्कोर किया।इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा विभाग की टीम 13  ओवरों में 74 रनों के स्कोर पर, ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब वाणिज्य विभाग के राकेश कुमार सिन्हा को दिया गया।

इस अवसर पर  महिला कल्याण संगठन की रूचि आचार्या, अनुभा सहित महेश कुमार राय,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) एवं सभी शाखा अधिकारी उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन  राहुल कुमार राय,मंडल क्रीङा अधिकारी ने किया |

LEAVE A REPLY