सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के पंडाल में प्रदर्शनी का उद्घाटन

824
0
SHARE

bhihar diws

संवाददाता.पटना. पटना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय बिहार दिवस के आयोजन के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के पंडाल में प्रदर्शनी का उद्घाटन सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा द्वारा किया गया। बिहार दिवस के प्रमुख थीम शराबबंदी पर आधारित एवं सात निश्चय एवं विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रम पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।

उक्त अवसर पर प्रदर्शनी पंडाल में ही ‘बिहार दिवस’ स्मारिका का लोकार्पण भी प्रधान सचिव द्वारा किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर ही सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग से प्रकाशित पुस्तकें एवं बिहार पत्रिका का स्टॉल लगाया गया है। उक्त अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेशक विदुभूषण प्रसाद सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY