इस संकट की घड़ी में विपक्ष राष्ट्रहित की सोचे-संजय मयूख

927
0
SHARE

संवाददाता.पटना.भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉo संजय मयुख ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री शिद्दत के साथ कोरोना के प्रसार को रोकने में लगे हैं। भारत की जनता प्रधानमंत्री  के हर निर्देश और मुहिम के साथ जन सहयोग एवं भागीदारी के साथ लगी है। लेकिन विपक्ष सरकार को इस कोरोना संकट के दौर में सहयोग तो दूर अपनी कुंठा अभिव्यक्ति के लिए आलोचना की पराकाष्ठा पर पहुँच गई है। जाहिर सी बात है कि नरेन्द्र मोदी जी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और पूरा विपक्ष डर से कोरेन्टाईन होकर आरोप- प्रत्यारोप करने में लगा है।

डॉo संजय मयुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक ओर भारत के सभी राज्यों को साथ लेकर कोरोना से लड़ रहे हैं तो सार्क, एशिया, जी-8, गुट निरपेक्ष देशों को साथ लेकर दुनिया में कोरोना के खिलाफ एक मुहिम खड़ा करने में योगदान दे रहे हैं। भारत ने दुनिया भर के देशों की इस बीच में मदद की है जिसकी सर्वव्यापी प्रशंसा हो रही है। लेकिन ऐसे वक्त में हमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों से भी लड़ना पड़ रहा है। इन तमाम चुनौतियों के बीच विपक्ष सिर्फ आरोप- प्रत्यारोप कर जनता को भड़काने- भरमाने और सरकार को कोंसने में लगा है। संजय मयुख ने अपील की कि विपक्ष राष्ट्रहित की सोचे और इस संकट की घड़ी में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर जनता के हित में काम करे।

 

LEAVE A REPLY