नोट बदलने बैंक जाने के क्रम में कारोबारी से डेढ़ लाख की लूट

971
0
SHARE

loot

संवाददाता.मुजफ्फरपुर. बैंक में पुराने नोट को जमा करने जा रहे व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना जिले के अहियापुर स्थित जमालाबाद के पास की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि व्यवसायी पुराने नोटों का बंडल लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे.उसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिये.घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं बाइक सवार अपराधी फरार हो गये हैं. केंद्र सरकार के आदेश के बाद बैंकों में पुराने नोट को जमा करने का सिलसिला जारी है.इस दौरान लोग भारी मात्रा में कैश जमा कराने के लिये बैंकों में जा रहे हैं. इसी का फायदा उठाकर अपराधी लूट को अंजाम दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY