खूंटी में सीआरपीएफ का सिविक एक्शन प्रोग्राम

1311
0
SHARE

dsc-24

संवाददाता.खूंटी.सीआरपीएफ 94 बटालियन के सौजन्य से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को खूंटी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जियारप्पा में छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग और पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर बटालियन के कमांडेंट राजकुमार ने कहा कि सीआरपीएफ लोगों की सुरक्षा के साथ ही अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही है।

कमांडेंट ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत बटालियन द्वारा गांवों में शौचालयों का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 94 बटालियन द्वारा जियारप्पा के अलावा खूंटी और तोरपा प्रखंड के एक-एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के बीच स्कूल बैग और कॉपी, पेंसिल सहित अन्य सामान बांटे गये। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने जियारप्पा गांव का चयन इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया गया है। इस योजना के तहत गांव में मछली पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन के लिए संसाधन मुहैया कराये जायेंगे। कमांडेंट ने कहा कि गांव वालों ने इसकी सहमति दे दी है जगह का भी चयन कर लिया गया है। इसके लिए संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा। विशेषज्ञों द्वारा चयनित ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य ग्रामीणों खासकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबी बनाना है।

 

LEAVE A REPLY