स्कूल में नाबालिक बच्ची के साथ अनैतिक सेक्स

2969
0
SHARE

school_1478252884

संवाददाता.पटना.सेंटजेवियर स्कूल में नाबालिक बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है.बच्ची के साथ वहां की दो शिक्षिका अनैच्युरल सेक्स करते थे.यह तब पता चला जब बच्ची स्कूल जाने से डरती और रोने लगती तब उसकी मां ने कपड़े बदलते समय बच्ची के नाजुक अंगो को देगा.उसके बाद बच्ची ने अपनी पुरी कहानी अपनी मां को बताई.

इस संबंध में बच्ची की मां ने स्कूल प्रबंधन के पास शिकायत लेकर गई. लेकिन स्कूल प्रबंधन इस तरह की किसी भी घटना से इंकार कर दिया तो बच्ची की मां ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया. महिला थाना में मामला दर्ज होने के बाद शिक्षिका के खिलाफ पॉस्को के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि आरोपी शिक्षिका की गिरफ्तारी होगी. बच्ची के माता-पिता से मिली तस्वीर के बाद शिक्षिका की पहचचान हो गई है.जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

LEAVE A REPLY