आई कार्ड नहीं दिखाने पर दारोगा ने जज को पीटा

1089
0
SHARE

download (10)

संवाददाता.गोपालगंज.बिहार के बेलगाम पुलिस ने जज को भी नहीं बख्सा. कोर्ट जा रहे जज ने जब आई कार्ड नहीं दिखाया तो दारोगा ने जज और उनके बॉडीगार्ड की पिटाई कर दी.

मामला गोपालगंज जिला का है. जिलापरिषद चुनाव को लेकर गोपालगंज शहर में निषेधाज्ञा के दौरान कोर्ट जा रहे एसीजेएम प्रभुनाथ प्रसाद को दारोगा अरबिंद यादव ने पीट दिया. जज ने इस घटना की विस्तृत जानकारी पटना उच्च न्यायालय को दे दी है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मौनिया चौक पर दारोगा पुलिस बल के साथ तैनात था, तभी कोर्ट जाने के लिए एसीजेए बाईक से पहुंचे. दारोगा ने रोका तो परिचय दिया. आईकार्ड मांगने लगा इसपर जज भड़क गए. इसपर दारोगा ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. तो जज ने एसडीओ को फोन किया लेकिन जज के कहने पर भी दारोगा ने एसडीओ से बात नहीं की और जज को पिटाई कर दी. जज को पिटते देख वकील सब भड़क गए. वकीलों के आक्रोश को देखकर दारोगा को वहां से भागना पड़ा.

LEAVE A REPLY