झारखंड के 11 आईएएस अफसरों ने अबतक जमा नहीं किए पीएआर

853
0
SHARE

download-2

संवाददाता.रांची.भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखण्ड सम्वर्ग के 11 अफसरों ने  वर्ष 2015-16 के लिए परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट को अबतक ऑनलाईन जमा नहीं किया गया है। परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट को 31 दिसम्बर2016 तक ऑनलाइन जमा करने का कार्य पूरा कर लेना है। इसके बाद स्पैरो का विन्डो स्वतः बन्द हो जाता है। ऐसे में फिर वर्ष 2015-16 के लिए परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं हो सकेगा।

इस सिलसिले में राज्य सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले 11 अफसरों के नाम घोषित कर दिये गये हैं। इन आईएएस अफसरों में एन.एन.पाण्डेय,पी.के.जाजोरिया,आलोक गोयल,उपेन्द्र नारायण उरांव,राज कुमार,के.श्रीनिवासन, मनोज कुमार,राजीव रंजन,  राय महिमापत रे,संदीप सिंह,और घोलप रमेश गोरख शामिल हैं। मालूम हो कि इस संबंध में कई बार ऑनलाइन परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा की याद सरकार द्वारा इन अफसरों को पूर्व में भी दिलायी जा चुकी है।

 

 

LEAVE A REPLY