लॉकडाउन में सूरत से ट्रक में पहुंच गए सैकड़ों मजदूर

883
0
SHARE

संवाददाता.पटना.एक ट्रक में छिपकर सूरत से बिहार के विभिन्न जिलों के लिए निकले सैकड़ों मजदूर सोमवार की देर शाम खगौल नगर के गाड़ीखाना स्थित डाक बंगला के पास पहुंचे। इससे  वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

थोड़ी देर के लिए सड़क किनारे रूके ट्रक से उतरे दर्जनों मजदूर उतर कर पानी पीने लगे। वहां मौजूद मजदूरों ने बताया किया बिहार के भागलपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णियां के अलावा और कई जिलों के लोग घर वापसी का कोई साधन न मिलने से वो एक ट्रक को मुंह मांगे भाड़ा देकर दो दिन पहले सूरत से चले है। इन लोगों ने बताया कि रास्ते में किसी प्रकार की चेकिंग नहीं हुई है। उनकी बात सुन कर वहां मौजूद लोग कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डर गए। उन लोगों ने सभी मजदूरों को ट्रक में चढ़ा खगौल से पटना की ओर तत्काल रवाना कर दिया गया।

LEAVE A REPLY